अरुंधति रॉय की किताब के कवर पर बिना स्वास्थ्य चेतावनी बीड़ी पीते दिखने पर याचिका: केरल हाईकोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा

Praveen Mishra

18 Sept 2025 9:11 PM IST

  • अरुंधति रॉय की किताब के कवर पर बिना स्वास्थ्य चेतावनी बीड़ी पीते दिखने पर याचिका: केरल हाईकोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा

    केरल हाईकोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब “Mother Mary Comes To Me” के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता, जो एक अधिवक्ता हैं, ने कहा है कि किताब के कवर पर रॉय बीड़ी पीते हुए दिख रही हैं लेकिन उस पर अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनी नहीं है। उन्होंने मांग की है कि जब तक वैधानिक लेबल नहीं लगाया जाता, तब तक किताब की बिक्री पर रोक लगाई जाए।

    याचिकाकर्ता ने दलील दी कि यह कवर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन निषेध और व्यापार, उत्पादन, आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2013 की धारा 5 का उल्लंघन है, क्योंकि यह प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से धूम्रपान को बढ़ावा देता है। उन्होंने इसे "बौद्धिक अहंकार" करार दिया।

    चीफ जस्टिस नितिन जामदार और जस्टिस बसंत बालाजी की खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता ने उन नियमों को संलग्न नहीं किया है जो अप्रत्यक्ष विज्ञापन से संबंधित हैं। कोर्ट ने पूछा कि क्या उन्होंने इस अधिनियम के तहत निर्धारित प्राधिकरण से संपर्क किया है। बेंच ने मौखिक रूप से कहा—“कुछ निर्धारण तो प्राधिकरण को ही करना होगा कि यह उल्लंघन है या नहीं। क्या आपने कोई प्रतिनिधित्व उस प्राधिकरण को दिया है?”

    कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि वे संबंधित प्राधिकरण के बारे में निर्देश लेकर आएं। मामला अब 25 सितंबर को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।

    Next Story