पहलगाम हमले पर पोस्ट के लिए FIR का सामना कर रहीं प्रोफेसर को मिली अंतरिम अग्रिम जमानत

Shahadat

9 Jun 2025 3:59 PM IST

  • पहलगाम हमले पर पोस्ट के लिए FIR का सामना कर रहीं प्रोफेसर को मिली अंतरिम अग्रिम जमानत

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के भाषा विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी को अंतरिम अग्रिम जमानत दी। उन पर पहलगाम आतंकी हमले पर उनके कथित सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने सहित कई अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया था।

    जस्टिस राजीव सिंह की पीठ ने काकोटी को राहत दी, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट जतिन शुक्ला की शिकायत के आधार पर दर्ज FIR का सामना कर रही हैं।

    FIR के अनुसार, जिसे लाइव लॉ ने एक्सेस किया, काकोटी पर ट्विटर पर पोस्ट करके भारत की अखंडता और संप्रभुता पर लगातार हमला करने का आरोप लगाया गया। इसमें यह भी दावा किया गया कि उनके पोस्ट भारत में शांति और कानून व्यवस्था के लिए खतरा हैं और वह देश में दंगे भड़काने की योजना बना रही हैं।

    इसके अलावा, यह भी आरोप लगाया गया कि उनके पोस्ट, जिनमें भगवा-आतंकवादी जैसे घृणित और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, पाकिस्तानी मीडिया चैनलों पर भी साझा किए जा रहे हैं।

    Next Story