AIBE-XVI: रजिस्ट्रेशन करवाने की समय सीमा 14 अगस्त तक बढ़ाई गई, 20 अगस्त तक किया जा सकता है भुगतान
LiveLaw News Network
17 July 2021 1:59 PM IST
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) XVI के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2021 तक बढ़ा दिया है। साथ ही AIBE-XVI का भुगतान 20 अगस्त, 2021 तक किया जा सकता है।
इस संबंध में अधिसूचना एआईबीई की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
इसमें कहा गया है कि,
"AIBE-16 के लिए पंजीकरण की तारीख 14 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है। साथ ही भुगतान की तारीख 20 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है। AIBE 16 के लिए पुनर्निर्धारित तिथि जल्द ही सूचित की जाएगी।"
गौरतलब है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने मार्च 2021 में अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) -XVI की तारीख को फिर से निर्धारित करने का फैसला किया था। इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया था कि संशोधित तिथि के संबंध में जल्द ही सूचित किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसे अधिसूचित नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि AIBE-XVI का आयोजन पहले 25 अप्रैल को होने वाला था।
गौरतलब है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने हाल ही में फैसला किया था कि अखिल भारतीय बार परीक्षा-XVI (AIBE-XVI) के बाद परीक्षा हॉल में किसी भी किताब, नोट्स या अध्ययन सामग्री की अनुमति नहीं होगी।
हालांकि, उम्मीदवारों को बिना नोट्स के बेयर एक्ट्स ले जाने की अनुमति होगी।
इस अधिसूचना में कहा गया कि,
'यह सूचित किया जाता है कि अखिल भारतीय बार परीक्षा-XVI (AIBE-XVI) के बाद परीक्षा हॉल में किसी भी पुस्तक, नोट्स या अध्ययन सामग्री की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार बिना नोट्स के बेयर एक्ट ले जा सकते हैं।'