लभगभ 11 माह की खामोशी के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच में वक़ीलों की चहल पहल नज़र आई
LiveLaw News Network
15 Feb 2021 5:51 PM IST
लगभग 11 माह की खामोशी के बाद हाईकोर्ट, जबलपुर में एडवोकेट्स की चहल-पहल नज़र आई।
कोरोनाकाल में 16/03/2020 को आख़िरी बार फिजिकल हियरिंग की गई थी, इसके बाद से ही मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही थी।
सोमवार को पहले दिन सुबह 10 बजे से ही गेट नंबर 6 पर चहल-पहल नज़र आ रही थी। एडवोकेट्स निर्धारित ड्रेस में अपना टेम्प्रेचर स्केन करवाने के बाद जब गेट नंबर 6 पर उपस्थित हुए तो तब उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने मोहम्मद रफीक, मानननीय मुख्य न्यायामूर्ति, प्रकाश श्रीवास्तव, प्रशासकीय न्यायमूर्ति, न्यायमूर्ति नंदिता दुबे और न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी के हाथों में गुलाब का फूल लेकर उपस्थित पाया।
माननीय न्यायमूर्तियों द्वारा प्रवेश करने वाले एडवोकेट्स को गुलाब का फूल देकर हाईकोर्ट परिसर में उनका स्वागत किया गया। एडवोकेट्स भी गर्मजोशी से कोर्ट परिसर में उपस्थित हुए और उनके द्वारा कोरोना गाइड-लाइन का पालन करने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर आर.के.वाणी, रजिस्ट्रार जनरल के साथ सभी रजिस्ट्रार उपस्थित रहे।
यह विदित रहे कि दिनांक 11/02/2021 को जारी किए गए सूचना पत्र के पालन में फिजिकल हेयरिंग का सोमवार को पहला दिन था। सोमवार को नियत मामलों में से 181 मामलों में वर्चुअल हेयरिंग की गई व शेष समस्त मामलों में फिजिकल हेयरिंग की गई
हाईकोर्ट द्वारा जारी किए गए सूचना पत्र के तहत एडवोकेट्स को गेट नंबर 6 से प्रवेश दिया गया। इसके अतिरिक्त 65 वर्ष से अधिक उम्र के एडवोकेट्स को फिजिकल हियरिंग के स्थान पर वर्चुअल हियरिंग का विकल्प का चयन कर अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने को भी कहा गया है।