चाइल्ड केयर लीव न देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची महिला जज

Shahadat

27 May 2025 12:11 PM IST

  • चाइल्ड केयर लीव न देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची महिला जज

    महिला एडिशनल जिला जज ने चाइल्ड केयर लीव की अस्वीकृति को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

    न्यायिक अधिकारी के वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष उल्लेख किया कि वह एकल अभिभावक है और उसने जून-दिसंबर तक चाइल्ड केयर लीव मांगी थी, क्योंकि उसका तबादला दूसरी जगह हो गया।

    कहा गया,

    "उसने चाइल्ड केयर लीव मांगी थी, क्योंकि उसका तबादला दूसरी जगह हो गया, माई लॉर्ड, उसने 10 जून-दिसंबर तक की छुट्टी मांगी थी।"

    सीजेआई ने पूछा कि छुट्टी क्यों खारिज की गई, जिस पर वकील ने जवाब दिया, "कोई कारण नहीं माई लॉर्ड"।

    बेंच को बताया गया कि उसका पैरेंट हाई कोर्ट झारखंड हाई कोर्ट है। कोर्ट ने मामले को जल्द ही सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई।

    Next Story