एक्टर से राजनेता बने विजय ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
Shahadat
14 April 2025 10:11 AM IST

तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष और एक्टर विजय ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिकता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की।
अधिनियम पर सवाल उठाते हुए कोर्ट में पहले ही कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ दस याचिकाओं पर 16 अप्रैल को सुनवाई करेगी।
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी, Congress सांसद मोहम्मद जावेद, दिल्ली के AAP MLA अमानतुल्ला खान, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष, TMC सांसद महुआ मोइत्रा, द्रविड़ मुनेत्र कझगम, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, RJD सांसद मनोज झा, एसपी सांसद जिया उर रहमान आदि याचिकाकर्ताओं में शामिल हैं।
Next Story

