BREAKING| वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 16 अप्रैल को होगी सुनवाई
Shahadat
10 April 2025 9:48 AM IST

वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 (Waqf Amendment Act) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ मामले की सुनवाई करेगी।
नौ याचिकाएं सूचीबद्ध की गई हैं।
ये याचिकाएं AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी, दिल्ली AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी, समस्त केरल जमीयतुल उलेमा, अंजुम कादरी, तैय्यब खान सलमानी, मोहम्मद शफी, मोहम्मद फजलुर्रहीम और आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा द्वारा दायर की गई।
संसद द्वारा 4 अप्रैल को पारित इस अधिनियम को 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई। केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल से अधिनियम के संचालन को अधिसूचित कर दिया।
केस टाइटल: असदुद्दीन ओवैसी बनाम भारत संघ डब्ल्यू.पी.(सी) संख्या 269/2025 और संबंधित मामले।

