सुप्रीम कोर्ट ने ड्रग माफिया पर स्वत: संज्ञान लेकर जनहित याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब, एमिक्स क्यूरी नियुक्त किया
Shahadat
26 Sept 2022 4:29 PM IST
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) यू.यू. ललित, जस्टिस रवींद्र भट और जस्टिस जेबी पारदीवाला ने देश में ड्रग माफिया के संबंध में तत्कालीन सीजेआई एनवी रमाना को भेजी गई पत्र याचिका के आधार पर दायर की गई याचिका में एडवोकेट शोएब आलम को एमिक्स क्यूरी नियुक्त किया।
बेंच ने अपने आदेश में कहा,
"माननीय सीजेआई के समक्ष 17.11.2021 को रखे गए कार्यालय नोट को माननीय सीजेआई के निर्देशों के तहत स्वत: रिट याचिका में परिवर्तित कर दिया गया। स्थिति की गंभीरता और इस अदालत के समक्ष रखी गई सामग्री को ध्यान में रखते हुए हम शोएब आलम से एमिक्स क्यूरी के रूप में अदालत की सहायता करने का अनुरोध करते है। इस प्रस्ताव को उन्होंने विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया है। इस स्तर पर हम केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हैं। हम ऐश्वर्या भाटी, एएसजी को भी नोटिस जारी करते हैं। मामले को 18 अक्टूबर को सूचीबद्ध करें।"
मामला टाइटल: देश में सक्रिय ड्रग माफिया नेटवर्क के खतरे में डब्ल्यू.पी.(सीआरएल.) नंबर 496/2021