भारत में वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

LiveLaw News Network

16 Feb 2021 3:59 PM IST

  • भारत में वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

    सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें भारत में "विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय" (world class University) की स्थापना की मांग की गई थी।

    यह याचिका बनमाली दास वेलफेयर एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन नामक एक एनजीओ ने दायर की थी।

    याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि यद्यपि भारत में सौ से अधिक विश्वविद्यालय हैं, उनमें से कोई भी 'विश्वस्तरीय' नहीं है और केंद्र सरकार देश में 'विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय' (वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी) स्थापित करने के लिए बाध्य है।

    भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने माना कि इस तरह की प्रार्थना करने वाली जनहित याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता।

    मुख्य न्यायाधीश ने याचिका खारिज करते हुए टिप्पणी की,

    "कई विश्व स्तरीय चीजें हैं, जो भारत के पास नहीं हैं।"

    Next Story