सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पाँच हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नौ एडवोकेट और तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की
LiveLaw News Network
4 Sept 2021 12:29 PM IST
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक सितंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में निम्नलिखित हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं को न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने के लिए अपनी पिछली सिफारिशों पर पुनर्विचार करने का प्रस्ताव पास किया:
राजस्थान हाईकोर्ट:
एडवोकेट फरज़ंद अली
कलकत्ता हाईकोर्ट
1. एडवोकेट जयतोष मजूमदार
2. एडवोकेट अमितेश बनर्जी
3. एडवोकेट राजा बसु चौधरी
4. एडवोकेट लपिता बनर्जी
जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट:
1. एडवोकेट राहुल भारती
2. एडवोकेट मोक्ष काज़मी (खजुरिया)
कर्नाटक हाईकोर्ट
1. एडवोकेट नागेंद्र आर. नायको
2. एडवोकेट आदित्य सोंधी
उपरोक्त के अलावा, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों की भी सिफारिश की,
1. ओम प्रकाश त्रिपाठी,
2. उमेश चंद्र शर्मा, और
3. सैयद वाइज मियां।
12 हाईकोर्ट के लिए की गई 68 सिफारिशें
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमाना, न्यायमूर्ति यूयू ललित और न्यायमूर्ति एएम खानविलकर वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने 68 सिफारिशें की हैं।
इन सिफारिशों में 12 हाईकोर्ट के लिए उक्त पुनरावृत्ति शामिल है। इनमें से 44 अधिवक्ता हैं और 24 न्यायिक अधिकारी हैं।
इलाहाबाद, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा, कलकत्ता, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुवाहाटी, कर्नाटक, मद्रास, केरल और जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट के लिए सिफारिशें की गई हैं।