सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में आठ वकीलों और तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों की फिर से सिफारिश की
LiveLaw News Network
16 Nov 2021 10:31 AM IST
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 नवंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में पुनर्विचार पर निम्नलिखित हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं को न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने के लिए अपनी पिछली सिफारिशों को दोहराते हुए प्रस्ताव पारिता लिया है:
दिल्ली हाईकोर्ट
1. वकील तारा वितस्ता गंजू,
2. वकील अनीश दयाल,
3. वकील अमित शर्मा, और
4. वकील मिनी पुष्करणा।
केरल हाईकोर्ट
1. वकील शोबा अन्नम्मा ईपेन,
2. वकील संजीता कल्लूर अरक्कल, और
3. वकील अरविंद कुमार बाबू थावरक्कटिल।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
1. वकील सचिन सिंह राजपूत
उपरोक्त के अलावा, कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों को भी दोहराया है।
कलकत्ता हाईकोर्ट
1. अनन्या बंद्योपाध्याय,
2. राय चट्टोपाध्याय, और
3. शुभेंदु सामंत।
प्रस्ताव डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Next Story