BREAKING| फिर से की जाएगी SCBA चुनाव नतीजों की गिनती
Shahadat
26 May 2025 12:35 PM IST

सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के पदों के लिए हाल ही में हुए चुनावों के नतीजों की कुछ शिकायतों के मद्देनजर फिर से गिनती की जाएगी।
न्यायालय द्वारा गठित चुनाव समिति के सदस्य सीनियर एडवोकेट विजय हंसारीया ने जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की खंडपीठ से कहा,
"अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले आदिश सी अग्रवाल, प्रदीप राय की शिकायतों पर हमने पाया कि कुछ विसंगति हैं। हम फिर से गिनती करेंगे।"
खंडपीठ ने कहा कि SCBA अध्यक्ष के लिए मतों की फिर से गिनती करने के तुरंत बाद परिणाम घोषित किए बिना रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जानी चाहिए। इस बीच अन्य कार्यकारी समिति के सदस्यों के मतों की फिर से गिनती की जानी चाहिए।
हंसारीया ने कहा,
"हमें केवल अध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य के संबंध में [शिकायतें] मिली हैं। पुनर्मतगणना के लिए हमने रजिस्ट्रार जनरल से पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करने का अनुरोध किया है।"
जस्टिस कांत ने कहा,
"तो कृपया इनके संबंध में पुनर्मतगणना करें। पुनर्मतगणना के बाद परिणाम घोषित न करें। हम देखना चाहेंगे कि पुनर्मतगणना के बाद यह निष्पक्ष है या नहीं।"
सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने डॉ. आदिश अग्रवाल से भी नाराजगी जताई, जो वर्चुअल रूप से पेश हुए थे।
जस्टिस कांत ने कहा कि चुनाव समिति के सदस्यों को धमकाने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे न्यायालय की "विस्तारित भुजाओं" की तरह हैं।
हंसारीया ने कहा कि चुनाव आयोग के पदों की पुनर्मतगणना में 2-3 दिन का समय लगेगा।
खंडपीठ ने कहा कि पहले SCBA अध्यक्ष पद के लिए मतों की पुनर्मतगणना की जाए और उसके बाद अन्य पदों के लिए।

