यूपी में SIR के खिलाफ सपा नेता अरविंद कुमार सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, समय-सीमा में 3 महीने की बढ़ोतरी की मांग
Praveen Mishra
1 Dec 2025 5:19 PM IST

सपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने यूपी में मतदाता सूची की स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (SIR) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
वे चुनाव आयोग की 27 अक्टूबर की अधिसूचना और उससे जुड़े सभी आदेशों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने गणना (Enumeration), कंट्रोल टेबल अपडेट, ड्राफ्ट रोल और फाइनल पब्लिकेशन के लिए निर्धारित समय-सीमा को 3 महीने बढ़ाने की प्रार्थना की है।
यह गौर करने योग्य है कि सीजेआई सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की खंडपीठ देशभर में चल रहे SIR मामलों पर सुनवाई कर रही है। इससे पहले DMK, अभिनेता विजय की TVK, CPI(M), यूपी कांग्रेस समिति, TMC आदि भी तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल आदि राज्यों में SIR के खिलाफ याचिकाएँ दाखिल कर चुके हैं।
हाल ही में बराबंकी से लोकसभा सांसद तनुज पुनिया की यूपी में SIR को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी हुआ था।
अब सपा नेता अरविंद कुमार सिंह की याचिका में कहा गया है कि SIR अधिसूचना मनमानी, असंवैधानिक है और यह निर्दोष मतदाताओं को गंभीर नुकसान पहुँचाती है। उनका तर्क है कि इस प्रक्रिया से लाखों मतदाता disenfranchise हो सकते हैं।
याचिका में यह भी आग्रह किया गया है कि चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करे कि आधार और EPIC कार्ड लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पादित की जाए।

