'चुनिंदा वकीलों को मेंशन की अनुमति दिये जाने की कई अनावश्यक शिकायतें' : सीजेआई बोबडे ने सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी को मेंशनिंग की अनुमति नहीं दी

LiveLaw News Network

15 Dec 2020 8:38 AM GMT

  • चुनिंदा वकीलों को मेंशन की अनुमति दिये जाने की कई अनावश्यक शिकायतें : सीजेआई बोबडे ने सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी को मेंशनिंग की अनुमति नहीं दी

    भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) शरद अरविंद बोबडे ने मंगलवार को कहा, "हमें बहुत सारी शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ गिने-चुने वकीलों को मेंशन की अनुमति दी जा रही है।"

    सीजेआई ने यह बात सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी से कही, जो बेंच के समक्ष एक अन्य मामले में पेश रहे थे, लेकिन उन्होंने असम्बद्ध मामले में मेंशन की अनुमति मांगी।

    इस पर न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा,

    "आप दूसरे मामले में पेश हो रहे हैं और मेंशनिंग अन्य मामले के लिए कर रहे हैं। नहीं, नहीं, हमें गिने-चुने वकीलों को मेंशनिंग की अनुमति दिये जाने की अनावश्यक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।"

    इस पर श्री रोहतगी ने जोर देकर कहा,

    "मैं केवल उसी की मेंशनिंग कर रहा हूं, जिसकी अनुमति लॉर्डशिप ने मुझे दो सप्ताह पहले ही दी थी।"

    इस पर न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा,

    "हो सकता है, हो सकता है, लेकिन आप पहले मेल भेजिए, फिर हम निर्णय लेंगे।"

    श्री रोहतगी ने इसके बाद जोर देकर कहा,

    "संबंधित मामला बहुत ही गम्भीर है। इसलिए मैं आपके समक्ष हूं।"

    इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा,

    "इसलिए मामले की गम्भीरता का इजहार आप मेल के जरिये करें, हम उसे पढेंगे और फिर निर्णय लेंगे। हमें अनावश्यक शिकायतें मिल रही हैं।"

    श्री रोहतगी ने कहा,

    "बहुत अच्छा, मैं आज ही मेल कर दूंगा। कृपया देख लें।"

    Next Story