इंडिगो संकट को लेकर दायर याचिका के अर्जेंट लिस्टिंग से सुप्रीम कोर्ट ने किया मना, कहा- सरकार ने संज्ञान लिया है, लगता है समय पर कार्रवाई की गई'
Shahadat
8 Dec 2025 12:21 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इंडिगो फ्लाइट संकट से जुड़ी एक याचिका को अर्जेंट लिस्टिंग से यह कहते हुए मना कर दिया कि भारत सरकार ने पहले ही इस मुद्दे पर संज्ञान ले लिया।
एक वकील ने पिछले कुछ दिनों में इंडिगो की कई फ्लाइट्स के अचानक ऑपरेशन कैंसिल होने के बाद देश के कई एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों की परेशानी से जुड़े मामले का ज़िक्र किया।
वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच को बताया,
"बिना बताए कंपनी ने फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है।"
सीजेआई सूर्यकांत ने कहा,
"हम समझते हैं कि लाखों लोग एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। जिन लोगों को अर्जेंट काम है, जिन लोगों को अर्जेंट हेल्थ प्रॉब्लम की ज़रूरत है...लेकिन भारत सरकार ने संज्ञान लिया। ऐसा लगता है कि समय पर कार्रवाई की गई है। देखते हैं कुछ समय बाद क्या होता है। अभी कोई अर्जेंट नहीं है।"

