हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामला: पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ जारी किया नोटिस, घर में रहने का दिया आदेश
LiveLaw News Network
30 Sept 2020 7:29 PM IST
भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद को पुलिस ने नोटिस जारी किया है और उन्हें अपने घर में रहने की आदेश दिया गया है।
सहारनपुर स्थित फतेहपुर थाना की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, "जनपद में धार 144 लागू है। विश्वसनीय सूत्रों से संज्ञान में आया है कि आपके भ्रमण तथा आचरण से भीड़ एकत्र हो रही है, जिससे जनसामान्य में शांतिभंग का खतरा है। किसी अप्रिय घटना की आशंका है। अतः आपको अवगत कराना है कि वर्तमान में आप आने घर में ही मौजूद रहेंगे।"
उल्लेखनीय है कि हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई दलित युवती की मौत के बाद उत्तर प्रदर्शन में कई राजनीतिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शनों का आवाह्न किया है।
भीम आर्मी ने बुधवार को दावा कि था कि सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई युवती के परिजनों से मिलने हाथरस जा रहे चंद्रशेखर को, और संगठन की दिल्ली इकाई प्रमुख हिमांशू बाल्मिकी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
दुष्कर्म पीड़िता की मंगलवार को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी, जिसके बाद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने अस्पताल के बाहर प्रर्शन किया था।
पुलिस की ओर से जारी नोटिस