बहुत खास हालात को छोड़कर अर्जेंट मेंशनिंग लिखी हुई स्लिप से की जाएगी: सीजेआई सूर्यकांत

Shahadat

24 Nov 2025 5:00 PM IST

  • बहुत खास हालात को छोड़कर अर्जेंट मेंशनिंग लिखी हुई स्लिप से की जाएगी: सीजेआई सूर्यकांत

    नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) जस्टिस सूर्यकांत ने साफ किया कि 'बहुत खास' हालात को छोड़कर अर्जेंट लिस्टिंग के लिए रिक्वेस्ट मेंशनिंग स्लिप के ज़रिए लिखकर की जानी चाहिए, न कि बोलकर मेंशनिंग करके। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री पहले स्लिप और अर्जेंट होने के कारणों का पता लगाएगी और उसके बाद ही मामला लिस्ट किया जाएगा।

    एक वकील ने सीजेआई सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस एएस चंदुरकर की बेंच के सामने कैंटीन गिराने से जुड़े मामले का अर्जेंट का ज़िक्र किया।

    किसी भी मेंशनिंग पर विचार करने से मना करते हुए सीजेआई ने कहा:

    'अगर आपके पास कोई अर्जेंट मेंशनिंग है तो अर्जेंट होने का कारण बताते हुए अपनी मेंशनिंग स्लिप दें, रजिस्ट्रार जांच करेंगे और उन मामलों में अगर हमें अर्जेंट होने का कोई एलिमेंट मिलता है, तो हम उसे लेंगे।'

    वकील ने जब मामले में अर्जेंट होने पर ज़ोर दिया तो सीजेआई ने कहा,

    "जब तक कोई खास हालात न हों, जब किसी की आज़ादी शामिल हो, मौत की सज़ा वगैरह का सवाल हो, तभी मैं इसे लिस्ट करूंगा। नहीं तो कृपया (स्लिप में) ज़िक्र करें, रजिस्ट्री फैसला करेगी और मामले को लिस्ट करेगी।"

    Next Story