Delhi Air Pollution | सुप्रीम कोर्ट ने CAQM से NCR में स्कूली खेल गतिविधियों को स्थगित करने के निर्देश पर विचार करने को कहा
Shahadat
19 Nov 2025 12:30 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (19 नवंबर) को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) से अनुरोध किया कि वह दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) के स्कूलों को नवंबर-दिसंबर में होने वाले खेल और खेल प्रतियोगिताओं को वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद सुरक्षित महीनों में स्थगित करने के निर्देश जारी करने पर विचार करे।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की खंडपीठ ने यह निर्देश तब दिया, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर तक गिर जाने के समय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर चिंताएं जताई गईं।
इस मामले में एमिक्स क्यूरी सीनियर एडवोकेट अपराजिता सिंह ने खंडपीठ को सूचित किया कि NCR के कई स्कूल नवंबर में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा,
"बच्चे सबसे ज़्यादा असुरक्षित हैं, अभी खेल आयोजित करना उन्हें गैस चैंबर में डालने जैसा है।"
इस दलील पर विचार करते हुए खंडपीठ ने CAQM से खेल गतिविधियों को सुरक्षित महीनों में स्थानांतरित करने के निर्देश देने पर विचार करने का अनुरोध किया। खंडपीठ को यह भी बताया गया कि इसी राहत की मांग वाली याचिका आज (बुधवार) दोपहर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए आ रही है।
खंडपीठ ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट उचित समझे तो ऐसे निर्देश पारित कर सकता है।
यह निर्देश एम.सी. मेहता मामले में पारित किया गया, जहां न्यायालय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विचार कर रहा है।

