"लॉयर्स चैम्बर को कोविड केयर सेंटर में बदलें'' : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सीजेआई एन वी रमाना को पत्र लिखा

LiveLaw News Network

26 April 2021 4:55 AM GMT

  • लॉयर्स चैम्बर को कोविड केयर सेंटर में बदलें : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सीजेआई एन वी रमाना को पत्र लिखा

    सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमाना को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट कॉम्प्लेक्स स्थित एडवोकेट्स चैम्बर ब्लॉक को कोविड केयर सेंटर या फील्ड अस्पताल में अस्थायी तौर पर तब्दील करने के लिए तुरंत मंजूरी देने का उनसे अनुरोध किया है।

    COVID की दूसरी लहर के कारण विभिन्न सदस्यों के निधन का उल्लेख करते हुए पत्र में कहा गया है कि "दिल्ली में और इसके इर्द – गिर्द चिकित्सा संबंधी बुनियादी सुविधाओं की कमी" के कारण ऐसे कई सदस्यों और उनके परिजनों की जानें चली गयी हैं।

    एससीबीए के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह द्वारा 25 अप्रैल 2021 को लिखे गये पत्र में कहा गया है :

    "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट कॉम्प्लेक्स स्थित एडवोकेट्स चैम्बर ब्लॉक को कोविड केयर सेंटर या फील्ड अस्पताल में अस्थायी तौर पर तब्दील करने के लिए तुरंत मंजूरी दी जाये। जैसे ही मंजूरी दे दी जाती है, हम दिल्ली सरकार से अनुरोध करने की स्थिति में होंगे कि वह इसे कोविड केयर सेंटर में तब्दील करे।"

    इतना ही नहीं, पत्र में दिल्ली सरकार द्वारा आज सुबह ही एक सप्ताह और लॉकडाउन बढ़ाये जाने के कदम का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि "COVID की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ग्रीष्मावकाश को समय से पहले शुरू करने पर विचार कर सकता है, ताकि गर्मियों की यह छुट्टी 26 अप्रैल 2021 से ही शुरू हो सके।

    महामारी के कारण लंबित मामलों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश को एक सप्ताह कम किया जा सकता है अर्थात इसे सात सप्ताह के बजाय छह सप्ताह का किया जा सकता है। तदनुसार, यह आग्रह किया जाता है कि गर्मियों की छुट्टियां छह जून 2021 तक समाप्त कर दी जाये और अदालत का सामान्य कामकाज सात जून 2021 से शुरू किया जा सकता है।"

    Next Story