सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस संजीव खन्ना को अगला चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की
Shahadat
17 Oct 2024 9:55 AM IST

परंपरा के अनुसार, रिटायरमेंट के कगार पर खड़े चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सीनियर जज जस्टिस संजीव खन्ना को अगला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनाने की सिफारिश की।
सीजेआई ने जस्टिस खन्ना के नाम का प्रस्ताव करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।
सीजेआई चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 को पद छोड़ रहे हैं। अगर केंद्र सरकार सीजेआई चंद्रचूड़ की सिफारिश को स्वीकार कर लेती है तो जस्टिस खन्ना भारत के 51वें चीफ जस्टिस होंगे।
सीजेआई के तौर पर जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 13 मई, 2025 तक करीब सात महीने का होगा।
जस्टिस खन्ना को जनवरी 2019 में दिल्ली हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया था।
Next Story

