चीफ जस्टिस बीआर गवई मॉरीशस के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस से की मुलाकात
Shahadat
3 Oct 2025 1:31 PM IST

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) बीआर गवई मॉरीशस की चीफ जस्टिस रेहाना बीबी मुंगली-गुलबुल के निमंत्रण पर तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर मॉरीशस पहुंचे।
चीफ जस्टिस गवई अपने परिवार के साथ मॉरीशस स्थित महात्मा गांधी संस्थान (MGI) में गांधी जयंती समारोह में शामिल हुए और महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। MGI, भारत और मॉरीशस की एक संयुक्त पहल है, जो भारतीय संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए काम करती है।
अपनी यात्रा के दौरान, चीफ जस्टिस गवई ने राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल से मुलाकात की और शैक्षिक सहयोग और न्यायिक सहयोग पर ज़ोर देते हुए बहुआयामी भारत-मॉरीशस साझेदारी पर चर्चा की।
उन्होंने प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से भी मुलाकात की। उनकी चर्चा जीवंत सांस्कृतिक जुड़ाव और लोगों के बीच मज़बूत संबंधों पर केंद्रित रही, जो दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों का आधार हैं। प्रधानमंत्री रामगुलाम ने अपनी हालिया भारत यात्रा को भावुकतापूर्वक याद किया।
इससे पहले, चीफ जस्टिस गवई ने उप-प्रधानमंत्री पॉल रेमंड बेरेंजर से मुलाकात की, जहां उनकी बातचीत भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर केंद्रित रही।
शाम को, मॉरीशस के चीफ जस्टिस ने सीजेआई के सम्मान में आधिकारिक रात्रिभोज का आयोजन किया।
चीफ जस्टिस बीआर गवई मॉरीशस के उप-प्रधानमंत्री पॉल रेमंड बेरेंजर के साथ।
चीफ जस्टिस बीआर गवई मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ।

