केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में छह नए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए

Shahadat

10 Sept 2024 11:55 AM IST

  • केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में छह नए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए

    केंद्र सरकार ने 9 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) के पद पर छह सीनियर एडवोकेट की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की।

    कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) की कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने निम्नलिखित नामों को मंजूरी दी-

    (i) सीनियर एडवोकेट एस. द्वारकानाथ।

    (ii) सीनियर एडवोकेट अर्चना पाठक दवे।

    (iii) सीनियर एडवोकेट सत्यदर्शी संजय।

    (iv) सीनियर एडवोकेट बृजेंद्र चाहर।

    (v) सीनियर एडवोकेट राघवेंद्र पी. शंकर।

    (vi) सीनियर एडवोकेट राजकुमार भास्कर ठाकरे (राजा ठाकरे)।

    नवनियुक्त ASG का कार्यकाल 3 वर्ष की अवधि के लिए होगा, "कार्यालय का कार्यभार संभालने की तिथि से, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।"

    Next Story