BREAKING | प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पोस्ट को लेकर गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

Shahadat

19 May 2025 12:05 PM IST

  • BREAKING | प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट को लेकर गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

    अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने गिरफ्तारी से राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। प्रोफेसर महमूदाबाद को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फेसबुक पोस्ट को लेकर हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

    सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) बीआर गवई के समक्ष याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए उल्लेख किया।

    सिब्बल ने अनुरोध किया,

    "माई लॉर्ड, ऑपरेशन सिंदूर पर पूरी तरह से देशभक्ति से भरे बयान के लिए अशोका यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की गई, माई लॉर्ड इसे तत्काल सूचीबद्ध करें।"

    सीजेआई गवई ने मामले को परसों यानी बुधवार को सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई।

    रविवार को मजिस्ट्रेट ने प्रोफेसर को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

    Next Story