AILET 2021, 20 जून को ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा
LiveLaw News Network
26 Jan 2021 1:03 PM GMT
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (एनएलयूडी) ने सत्र 2021-22 के लिए बीए एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश की घोषणा की है। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2021, 20 जून, 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, अधिसूचना के अनुसार, ऑफलाइन परीक्षा का संचालन संशोधन के अधीन है।
AILET 2021 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई 2021 है। सामान्य अनारक्षित के लिए परीक्षा का आवेदन शुल्क 3,050 रुपए, जबकि एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 1,050 रुपए है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे के आवेदकों को शुल्क से छूट दी गई है।
परीक्षा निम्नलिखित शहरों में आयोजित की जाएगी:
• बेंगलुरु
• भोपाल
• चंडीगढ़
• चेन्नई
• कोचीन
• कटक
• देहरादून
• दिल्ली
• गांधीनगर
• ग्रेटर नोएडा
• गुरुग्राम
• गुवाहाटी
• हैदराबाद
• जयपुर
• जम्मू
• जोधपुर
• कोलकाता
• लखनऊ
• मुंबई
• नागपुर
• पटना
• रायपुर
• सिलचर
• वाराणसी
• विशाखापत्तनम
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 05 जून, 2021 से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।