हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीशों और 34 न्यायिक अधिकारियों ने COVID-19 के खिलाफ संघर्ष में अपनी जान गंवाई: सीजेआई रमना

LiveLaw News Network

13 May 2021 4:55 PM IST

  • हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीशों और 34 न्यायिक अधिकारियों ने COVID-19 के खिलाफ संघर्ष में अपनी जान गंवाई: सीजेआई रमना

    भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने COVID-19 के खिलाफ संघर्ष में अपनी जान गंवाने न्यायिक बिरादरी के सदस्यों को याद करते हुए गुरुवार को कहा कि 34 न्यायिक अधिकारियों और हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीशों ने महामारी से जूझते हुए अपनी जान गंवाई है।

    उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, हाईकोर्ट के 2768 न्यायिक अधिकारी और 106 न्यायाधीश अब तक COVID-19 टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। सीजेआई ने कहा कि दो प्रमुख हाईकोर्ट के डेटा अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं।

    सीजेआई रमना ने यह भी कहा कि लगभग 800 रजिस्ट्री कर्मचारी भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के छह रजिस्ट्रार और 10 अतिरिक्त रजिस्ट्रार अलग-अलग समय पर कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। CJI ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के तीन अधिकारी COVID-19 से जंग हार गए।

    सीजेआई ने कहा,

    "मेरा दिल उन परिवारों और उन प्रियजनों के संवेदनाओं से भरा हुआ है, जिनके जीवन में इस महामारी ने रिक्ता पैदा कर दी है।"

    मुख्य न्यायाधीश ने ये टिप्पणी पत्रकारों के लिए एक मोबाइल सुविधा शुरू करने के लिए आयोजित एक वर्चुअल समारोह के दौरान की।

    सीजेआई रमना ने कहा,

    "इस महामारी से हर कोई प्रभावित हुआ है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट में मेरे भाई और बहन जज भी शामिल हैं। महासचिव, रजिस्ट्रार, सुप्रीम कोर्ट के अधिकांश कर्मचारी और उनके परिवारों को नुकसान उठाना पड़ा है। इस महामारी के फिजिकल प्रभाव के अलावा, मनोवैज्ञानिक और मानसिक तनाव भयानक रहा है। इस विनाशकारी और भय पैदा करने वाले माहौल के बावजूद हर कोई यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ सेवा प्रदान कर रहा है कि कि न्याय जारी रखा जाए।"

    Next Story