संविधान संवाद, एपिसोड 3: संवैधानिक विधि पर प्रोफेसर तरूणाभ खेतान के साथ परिचर्चा

Update: 2020-10-24 09:57 GMT
संविधान संवाद, एपिसोड 3: संवैधानिक विधि पर  प्रोफेसर तरूणाभ खेतान के साथ परिचर्चा

संविधान संवाद की सीरीज के तहत संविधान संवाद के इस एपिसोड में प्रोफेसर तरुणाभ खेतान सुरभि करवां और राजेश रंजन से बातचीत में विस्तार से संवैधानिक विधि पर चर्चा कर रहे हैं। इस बातचीत में प्रोफेसर खेतान ने रूल ऑफ लॉ यानी कानून के शासन, सिद्धांत और उसकी विधि के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं।

प्रोफेसर खेतान इस बातचीत में कानून के शासन को संविधान के संदर्भ में विस्तार से समझाया।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Tags:    

Similar News