अगर किसी जोड़े का बच्चा स्वाभाविक रूप से पैदा हुआ है तो भी ईसाई क़ानून के तहत बच्चे को गोद लेने पर रोक नहीं : सुप्रीम कोर्ट [निर्णय पढ़े]
हिंदू क़ानून के उलट, ईसाई क़ानून में स्वाभाविक रूप से पैदा बच्चा होने के बावजूद ईसाई जोड़े को लड़का या लड़की को गोद लेने पर कोई पाबंदी नहीं है। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और एमआर शाह की पीठ ने यह बात कही।
इस मामले [(Pharez John Abraham (Dead)
यह नोट करने की ज़रूरत है कि ईसाई क़ानून में गोद लेने पर कोई पाबंदी नहीं है। एक बार जब कोई मूल प्रतिवादी नम्बर 3 और स्वर्गीय मकाबो दोनों ही जॉन डी अब्राहम के गोद लिए बच्चे थे, दोनों को अब्राहम की संपत्ति में हिस्सेदारी बन जाती है – वे जॉन डी अब्राहम की विवादित सम्पत्ति में साझीदार बन जाते हैं।
गोद लेने की प्रक्रिया की वजह से बच्चा एक नए परिवार में जाता है तो वह उस परिवार का वैसे ही हिस्सा बन जाता है जैसे कि वह उस परिवार में पैदा हुआ बेटा या बेटी हो और उसको वही अधिकार प्राप्त होता है जो स्वाभाविक रूप से पैदा हुए बच्चों को प्राप्त होता है। इस तरह जो अधिकार एक स्वाभाविक रूप से पैदा हुए बच्चे को प्राप्त होता है वही अधिकार गोद लने वाले परिवार में उस बच्चे को मिल जाता है जिसे गोद लिया जाता है।