इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: अधिवक्ताओं ने अदालत के गलियारे में लगाए नारे, हाईकोर्ट नाराज़
LiveLaw News Network
2 April 2024 8:29 PM IST
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को अदालती समय के दौरान अदालत के गलियारे में हुई तेज नारेबाजी पर नाराजगी व्यक्त की। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव कल होने वाले हैं और अदालत कक्ष के गलियारों में प्रचार कर रहे उम्मीदवार और उनके समर्थक तेज़ आवाज़ में नारे लगा रहे थे।
जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता और जस्टिस क्षितिज शैलेन्द्र की पीठ ने इस प्रकार कहा,
“इस याचिका की सुनवाई के दौरान दोपहर करीब 12:50 बजे, हमने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के समर्थन में एक भीड़ द्वारा नारे सुने। नारेबाज़ी इतनी तेज़ थी कि इससे अदालत की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हुई और अदालत कक्ष के दोनों ओर अत्यधिक शोर के कारण अदालत को मामले की सुनवाई नहीं करने दी गई।"
कोर्ट को बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के मुताबिक इस तरह की नारेबाजी वर्जित हैकोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल को रिटर्निंग ऑफिसर और एल्डर्स कमेटी के एक प्रतिनिधि को कोर्ट में पेश होने के लिए सूचित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, अदालत ने रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) को घटना के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित करने का निर्देश दिया।