मैंने बिना भय और पक्षपात के सेवा की, एक मुस्कान से ही जीवन सार्थक : जस्टिस कुरियन जोसफ

LiveLaw News Network

2 Dec 2018 1:39 PM GMT

  • मैंने बिना भय और पक्षपात के सेवा की, एक मुस्कान से ही जीवन सार्थक : जस्टिस कुरियन जोसफ

    सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए जस्टिस कुरियन जोसफ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में आयोजित विदाई समारोह में कहा कि उन्होंने हमेशा बिना किसी भय और पक्षपात के ही सेवा की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और स्पष्ट विवेक से फैसले किए।

    जस्टिस कुरियन ने कहा, “  मैं पूरी दुनिया को बता सकता हूं कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कोई भी पूर्णता का दावा नहीं कर सकता।”

    इस मौके पर उन्होंने कहा कि कानून जगत से जुड़े लोगों की चुप्पी  समाज को अधिक नुकसान पहुंचाती है। यदि वकील चुप हैं तो यह अधिक नुकसान और हिंसा करेगा बजाए उनके जो समाज में हिंसा फैलाते हैं। जस्टिस कूरियन ने कहा कि संवैधानिक करुणा न्यायाधीश का दिया हुआ दान नहीं है बल्कि यह उनका कर्तव्य है।

    उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि जब वो वकील बने तो उनकी पत्नी ने ही इसका विरोध किया। उन्होंने कहा था कि वो कांटों का ताज पहन रहे हैं। जस्टिस कुरियन ने कहा, “ अगर इसमें गुलाब नहीं है तो मैं इसे फूलों का मुकुट बना दूंगा और मुझे उम्मीद है कि मैंने इसे किया है, मेरी पत्नी अब इस बात से सहमत होगी।”

    सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने वाली PIL पर जस्टिस कुरियन ने कहा कि ऐसे मामले न्यायिक समय की हत्या कर रहे हैं। इस वक्त अनावश्यक जनहित याचिकाएं दाखिल की जा रही हैं। इस संस्थान को यह देखना होगा कि विवादों का निपटारा किया जा सकता है या नहीं।

    उन्होंने कहा कि भारत विविध है लेकिन संविधान के कारण एक और यह हमें एक साथ रखता है।

    कानून बनाने वाले लोग भी संविधान के तहत आवश्यकताओं को जानते हैं। वे न्यायाधीशों की तुलना में लोगों की नब्ज ज्यादा समझते हैं।

    जस्टिस कुरियन ने कहा कि  वो मध्यस्थता करने के लिए दिल्ली में रहना चाहते हैं।

    इससे पहले गुरुवार सुबह जस्टिस कुरियन जोसफ चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल के साथ बेंच में बैठे। जस्टिस कूरियन की सभी ने तारीफ की और कहा कि हमेशा मुस्कुराते रहते हैं।जवाब में जस्टिस कुरियन ने कहा, “ जीवन एक मुस्कान के साथ ही सार्थक होता है।जब मैं मुस्कुराता हू् तो आप भी मुस्कुराते हैं।”

    वहीं AG के के वेणुगोपाल ने कहा कि सब आपकी मुस्कुराहट को याद  करेंगे तो पूर्व AG मुकुल रोहतगी ने कहा कि जस्टिस कुरियन मुस्कुराट वाले जज के तौर पर मशहूर हैं। चीफ जस्टिस को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी जगह इसी तरह का कोई जज ले।

    SCBA के चेयरमैन विकास सिंह ने भी जस्टिस कुरियन का अभिवादन किया।कोर्टरूम में जस्टिस कुरियन के परिवार के लोग भी मौजूद रहे।

    Next Story