वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने एडिशनल सॉलीसिटर जनरल के पद से इस्तीफा दिया
LiveLaw News Network
20 Oct 2018 6:28 AM GMT

वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने एडिशनल सॉलीसिटर जनरल ( ASG) के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण उन्होंने निजी बताया है।
तीन महीने में ASG पद से ये तीसरा इस्तीफा है। जुलाई में ASG संदीप सेठी ने इस्तीफा दिया और इसके बाद ASG पीएस नरसिम्हा ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि नरसिम्हा के इस्तीफे को सरकार ने मंजूर नहीं किया है।
मनिंदर सिंह को 2008 में वरिष्ठ वकील बनाया गया था और इसके बाद जून 2014 में उन्हें ASG नियुक्त किया गया। इसी साल मार्च में सरकार ने उनका कार्यकाल जून 2020 तक बढ़ाया था।
खास बात ये है कि मनिंदर सिंह ने 10 अक्तूबर को अपना इस्तीफा दिया जिस दिन ASG तुषार मेहता को केंद्र सरकार ने सॉलीसिटर जनरल ( SG) नियुक्त किया था।
Next Story