केरल : कनिष्ठ जज ने कचरे की समस्या से निपटने के लिए बाजार में दिया धरना
LiveLaw News Network
13 Jun 2018 12:00 PM IST
कहते हैं की जज सिर्फ फैसला ही देता है। पर एर्नाकुलम के एक कनिष्ठ जज ने एर्नाकुलम सार्वजनिक बाजार में लम्बे समय से चली आ रही कचरे की समस्या को दूर करने के लिए सीधी कार्रवाई का रास्ता अपनाया और धरने पर बैठ गए।
जज एएम बशीर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हैं। मंगलवार को वे एर्नाकुलम सार्वजनिक बाजार में कई दिनों से जमा हो रहे कचरे के ढेर के सामने वह धरना पर बैठ गए। कचरे को निगम द्वारा शीघ्र नहीं हटाने के खिलाफ एक शिकायत पर जज बशीर ने यह कार्रवाई की। मानसून आने के बाद यह कचरा लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी समस्या बन रही थी।
जज बशीर इस स्थान पर शिकायत की जांच के लिए पहुंचे थे और उन्होंने फैसला किया कि जब तक यह कचरा नहीं हटाया जाता वे इस जगह से नहीं जाएंगे। इससे कोचीन निगम हरकत में आया और तत्काल कार्रवाई की। स्वच्छता दल मौके पर ट्रक और जेसीबी के साथ वहाँ पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि उस स्थान से 15 ट्रक कचरा हटाया गया। शाम चार बजे तक उस जगह को साफ़ कर दिया गया।
जज बशीर ने बाद में मीडिया को बताया कि यह उनका सिर्फ पहला कदम है। उन्होंने कहा की व्यापारियों और स्थानीय निवासियों की एक कमिटी बनाई जाएगी जो कचरे के उचित प्रबंधन की निगरानी करेगी।