जस्टिस के एम जोसेफ मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक

LiveLaw News Network

10 May 2018 9:49 PM IST

  • जस्टिस के एम जोसेफ मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक

    उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को कॉलेजियम की बैठक होगी। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक ये बैठक दोपहर में होगी। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसफ का कॉलेजियम केंद्र सरकार द्वारा जस्टिस जोसेफ की सिफारिश को वापस भेजने पर विचार करेगी।

    गौरतलब है कि कई बार सवाल उठा चुके जस्टिस चेलामेश्वर ने बुधवार को एक बार फिर चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखकर जल्द इस मुद्दे पर कॉलेजियम की बैठक बुलाने का आग्रह किया था। उन्होंने कानून मंत्रालय की सारी आपत्तियों का भी जवाब दिया है।

    तीन मई को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाने की कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र द्वारा वापस भेजे जाने पर सुप्रीम कोर्ट में कॉलेजियम की बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका था।ये बैठक करीब 45 मिनट तक चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के चेंबर में चली थी।

    चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसफ ने कॉलेजियम की बैठक में भाग लिया और केंद्र के सिफारिशों को वापस भेजे जाने पर विचार किया। शाम को जारी कॉलेजियम के प्रस्ताव पर कहा गया कि जस्टिस के एम जोसेफ की नियुक्ति को लेकर 25 अप्रैल और 30 अप्रैल केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा भेजे गए पत्र पर और कलकत्ता हाईकोर्ट, आंध्र और तेलंगाना हाईकोर्ट व राजस्थान हाईकोर्ट के जजों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पर फैसला टल गया है।

    सूत्रों का मानना है कि कॉलेजियम फिर से इन सिफारिशों को केंद्र के पास भेजेगा और जस्टिस जोसेफ की सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर नियुक्ति करने के निर्देश देगा।

    वहीं 10 जनवरी को कॉलेजियम ने जस्टिस जोसेफ और वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र को भेजी थी हालांकि केंद्र ने इंदु मल्होत्रा की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर शपथ भी ले ली। लेकिन वरिष्ठता, क्षेत्रीय भागीदारी के नाम पर केंद्र ने जस्टिस जोसेफ की सिफारिश को वापस भेज दिया था जिसका चारों ओर से कड़ा विरोध हो रहा है।

    Next Story