Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य सुर्खियां

कठुआ बलात्कार मामला : वकीलों के संगठन ने चार्ज शीट रोकने के लिए किया कठुआ के वकीलों की निंदा

LiveLaw News Network
12 April 2018 10:42 AM GMT
कठुआ बलात्कार मामला : वकीलों के संगठन ने चार्ज शीट रोकने के लिए किया कठुआ के वकीलों की निंदा
x

लॉयर्स फोरम फॉर डेमोक्रेसी एंड जस्टिस ने एक प्रेस बयान जारी कर कठुआ, जम्मू-कश्मीर में आठ साल की लड़की के साथ बलात्कार करने और फिर उसकी हत्या कर दिए जाने के मामले में चार्ज शीट में रुकावट डालने के कुछ वकीलों के प्रयास की निंदा की है।

फोरम ने इस प्रयास को “शर्मनाक और कानूनी बिरादरी” पर एक कलंक बताया है। उसने जम्मू-कश्मीर के बार काउंसिल और बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया को इन वकीलों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करने को कहा है। फोरम ने जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से आग्रह है कि इस मामले को अन्य राज्य में ट्रांसफर कर दें।

इसी तरह का एक बयान इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ पीपुल्स लॉयर्स ने भी जारी किया है और कहा है कि इन वकीलों ने जो किया है उसको भाजपा और आरएसएस द्वारा लगातार साम्प्रदायिक दुष्प्रचार किए जाने की पृष्ठभूमि में देखा जाना चाहिए।

इस संगठन ने अब मांग की है कि कठुआ बार एसोसिएशन को अब जाँच में हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाए और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए।

Next Story