ऑटो-रिक्शा चालक की बेटी उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा में अव्वल
LiveLaw News Network
5 March 2018 7:27 PM IST
उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) परीक्षा, 2016 के अंतिम परिणामों की घोषणा बुधवार को देहरादून की पूनम टोडी के लिए अच्छी खबर लेकर आई।
पूनम इस परीक्षा में शीर्ष स्थान पर रही।
पिता के ऑटो रिक्शा चालक होने के साथ साथ सुश्री टोडी की उपलब्धि को पूरे देश में सराहा जा रहा रहा है जिसमें उन्हें कड़ी मेहनत के लिए बधाई देने वाले संदेश निरंतर भेजे जा रहे हैं।
सुश्री टोडी ने देहरादून में डीएवी (पीजी) कॉलेज से एम कॉम पूरा किया। इस परीक्षा में उनका तीसरा प्रयास था। पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया जिसने उन्हें पूरा समर्थन दिया।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, उसने कहा, "मेरे माता-पिता ने मुझे परिवार की आय को पूरा करने के लिए नौकरी करने का दबाव नहीं डाला बल्कि मुझे हमेशा आगे अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
यही वजह है कि मैं अपनी एम.कॉम और कानून की डिग्री पूरी कर पाई। "
उसकी मां ने भी गर्व के साथ कहा, "पूनम की उपलब्धि सभी माता-पिता के लिए एक संदेश है कि बेटियां भी परिवार का गौरव हो सकती हैं।"