कार्ति पर हाई वोल्टेज सुनवाई : जब जज ने कहा, हर छोटी चीज पर लड़ाई अच्छी नहीं, जांच आगे बढे

LiveLaw News Network

2 March 2018 4:41 AM GMT

  • कार्ति पर हाई वोल्टेज सुनवाई  : जब जज ने कहा, हर छोटी चीज पर लड़ाई अच्छी नहीं, जांच आगे बढे

    पटियाला हाउस कोर्ट में विशेष सीबीआई जज सुनील राणा की कोर्ट में गुरुवार को INX मीडिया मामले की सुनवाई जहां हाईवोल्टेज रही तो इस दौरान कई ऐसी बातें भी हुईं जो आमतौर पर अदालतों में देखने को नहीं मिलती।

    करीब दो बजे सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को अदालत में पेश किया। इसी दौरान कार्ति के पिता पी चिदंबरम भी कोर्ट पहुंचे लेकिन वो वकील की वेशभूषा में नहीं थे। मां नलिनी चिदंबरम भी मौजूद थीं। पी चिदंबरम ने बेटे को कहा घबराने की जरूरत नहीं, वो साथ हैं।

    करीब ढाई बजे मामले की सुनवाई शुरू हुई तो सीबीआई की ओर से ASG तुषार मेहता और कार्ति की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जोरदार बहस की। इस दौरान दोनों के बीच टीका टिप्पणी भी हुई।

    सिंघवी लगातार दो घंटे से ज्यादा दलीलें देते रहें तो तुषार इस पर आपत्ति जताते रहे। करीब 5.42 बजे सुनवाई पूरी हुई तो पी चिदंबरम की ओर से कार्ति से बातचीत करने की इजाजत मांगी गई और जज ने मंजूरी दे दी। इसके बाद जज आदेश लिखने चैंबर में गए तो  पी चिदंबरम और नलिनी चिदंबरम ने कार्ति से करीब 15 मिनट तक बातचीत की।

    करीब 6.35 पर विशेष जज सुनील राणा ने आदेश देते हुए कार्ति को पांच दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा। इसके बाद कार्ति का ओर से वकील मोहित माथुर ने इस दौरान घर के खाने की इजाजत मांगी लेकिन सीबीआई के वकील वीके शर्मा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सीबीआई में अच्छा खाना मिलता है। कार्ति का ध्यान रखा जाएगा। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी हुई लेकिन अदालत ने घर के खाने की मांग खारिज कर दी।

    इसके बाद सीबाआई ने शिकायत की कि कार्ति कहने के बावजूद सोने की चेन और अंगूठी नहीं उतार रहे हैं। वो कह रहे हैं कि धार्मिक मामला है। इस पर कार्ति की ओर से जोरदार विरोध किया गया। अदालत ने कहा कि इसके बारे में बाद में विचार होगा। जज सुनील राणा ने ये देखते हुए कहा कि हर छोटी चीज पर लडाई सही नहीं है। केस की जांच आगे बढनी चाहिए।

    इसके बाद पी चिदंबरम ने तमिल में कार्ति से कहा, अपना ख्याल रखना और वो कोर्ट से निकल गए। कुछ देर बाद सीबीआई कार्ति को लेकर निकल गई।

    Next Story