Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

इलाहबाद में क़ानून की पढाई कर रहे 26 वर्षीय छात्र की पीट-पीटकर हत्या

LiveLaw News Network
12 Feb 2018 3:41 PM GMT
इलाहबाद में क़ानून की पढाई कर रहे 26 वर्षीय छात्र की पीट-पीटकर हत्या
x

इलाहाबाद के एक रेस्तरां में क़ानून की पढाई कर रहे 26 वर्षीय एक छात्र की बुरी तरह पिटाई के दो दिन बाद रविवार को उसकी मौत हो गई।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज अपने दो दोस्तों के साथ एक रेस्तरां में शुक्रवार को खाना खाने गया था। इस रेस्तरां के बाहर कुछ लोग खड़े थे जिनसे उसकी कहासुनी हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों ने दिलीप पर ईंटों और लाठियों से हमला कर दिया जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया। इस मारपीट की वहीं खड़े एक व्यक्ति  ने वीडिओ बना ली जिसके सोशल मीडिया में आने के बाद लोगों को इसका पता चला।

शहर के अतिरिक्त एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया, “सरोज के सिर में काफी चोट लगी थी और ऐसा लगता है कि किसी भारी चीज से उसके सर पर वार किया गया था। इंटरनेट पर उपलब्ध वीडिओ में सरोज को रेस्तरां के बाहर खून से लथपथ और कुछ लोगों द्वारा उसके पैर पर ईंट से वार करे हुए देखा जा सकता है। लेकिन इससे पहले इन लोगों ने उसके सर पर भी हमला किया था और फिर उसको रेस्तरां के बाहर ले आए थे।”

दिलीप के बड़े भाई ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 के तहत एक एफआईआर दर्ज कराया। अभी तक हत्या का मामला की धारा नहीं लगाई गई है।

Next Story