केंद्र सरकार ने SC/HC जजों के वेतन में बढोतरी को अधिसूचित किया [अधिसूचना पढ़ें]

LiveLaw News Network

31 Jan 2018 10:39 AM IST

  • केंद्र सरकार ने SC/HC जजों के वेतन में बढोतरी को अधिसूचित किया [अधिसूचना पढ़ें]

    केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों केवेतन में वृद्धि को अधिसूचित किया है।

    उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश (वेतन और शर्तें सेवा) संशोधन अधिनियम, 2018, के तहत अबवर्तमान भारत के मुख्य न्यायाधीश के वेतन में वृद्धि के तहत एक लाख रुपये प्रतिमाह से 2.80 लाख रुपये प्रतिमाह हो गई है। जबकि  सुप्रीम कोर्ट केमौजूदा न्यायाधीश और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों के वेतन 90,000 रुपये से बढाकर2.50 लाख प्रति माह किए गए हैं।

    उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जिन्हें वर्तमान में 80,000 रुपये प्रतिमाह मिलते थे, उन्हें अब 2.25 लाख प्रति माह मासिक वेतन मिलेगा।

    यह वृद्धि जनवरी 2016  से लागू होगी, जो कि हाल ही में रिटायर हुए न्यायाधीशों के लिए फायदेमंद है।

    ये अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के लिए 7 वें वेतन आयोग के अनुरूप है, इस संशोधन को 25 जनवरी, 2018 को राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त हुई। संसद ने पिछले सत्र में ये बिल पारित किया था।


     
    Next Story