10 रुपए के सिक्के पर विवाद : मद्रास हाई कोर्ट ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देने से इनकार किया [आर्डर पढ़े]
LiveLaw News Network
29 Jan 2018 4:01 PM GMT
मद्रास हाई कोर्ट ने हाल में तिरुत्तनी के उस पुलिस निरीक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश देने से मना कर दिया जिस पर आरोप है कि उसने चाय बेचने वाले उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जिसने 10 रुपए का सिक्का लेने से मना कर दिया।
कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता पाक-साफ़ होकर कोर्ट नहीं आया है। उसने इस याचिका में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि उसको जेल में पहले गैरकानूनी ढंग से बंद भी किया जा चुका है।
याचिकाकर्ता ई पलानी ने कोर्ट में खुद ही हाजिर हुआ और कहा कि तिरुत्तनी के मुरुगा मंदिर के पास एक चाय वाले ने उससे 10 रुपए का सिक्का लेने से इनकार कर दिया। दुकानदार ने कहा कि वह तिरुत्तनी के व्यापारियों द्वारा पास एक प्रस्ताव का पालन कर रहा है जिसने यह सिक्का लेने से मना करने का प्रस्ताव पास किया था। जब पलानी ने पुलिस से इस बारे में शिकायत की तो पुलिस वाले ने भी दुकानदार का ही साथ दिया।
कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा, “...याचिकाकर्ता ने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया है कि गैर कानूनी तरीके से जेल में बंद किए जाने पर उसके दो वकीलों ने उसे जेल से छुड़ाया था। यह इस बात को दर्शाता है कि याचिकाकर्ता को कोर्ट में आने का विचार बाद में आया। इसलिए यह अदालत उसकी इस याचिका की सुनवाई नहीं कर सकता...”।