लोया केस : CBI ने सीलबंद कवर में रिपोर्ट दाखिल की, SC ने याचिकाकर्ताओं को देने के निर्देश के साथ सुनवाई टाली
LiveLaw News Network
16 Jan 2018 2:54 PM IST
सीबीआई जज बीएच लोया की मौत की जांच की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार ने सील कवर में दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए और इसके बाद कोर्ट ने एक हफ्ते के लिए सुनवाई को टाल दिया।
इस दौरान जस्टिस अरूण मिश्रा की बेंच ने ये दस्तावेज याचिकाकर्ताओं को देने के निर्देश दिए तो सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि ये दस्तावेज संवेदनशील हैं और इन्हें सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए।
जस्टिस अरूण मिश्रा ने कहा कि कम से कम याचिकाकर्ता को इसकी जानकारी होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि कोर्ट को भरोसा है कि वो कागजातों की गोपनीयता को बनाए रखेंगे।
कोर्ट ने कहा कि अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे। हालांकि सुनवाई की तारीख तय नहीं की गई है।
शुक्रवार को चार वरिष्ठ जजों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर सवाल उठाने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जज बीएच लोया की मौत की स्वतंत्र की मांग वाली याचिका पर बेंच को बदला नहीं गया है।मंगलवार को जस्टिस अरूण मिश्रा और जस्टिस मोहन एम शांतनागौदर की बेंच ने ही मामले की सुनवाई की।