कॉलेजियम ने पांच हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की
LiveLaw News Network
11 Jan 2018 4:31 PM GMT
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के चलते पांच हाईकोर्ट को जल्द ही नए चीफ जस्टिस मिल सकते हैं।
कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस ज्योर्तिमय भट्टाचार्य को दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाकर एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल को बदलने की सिफारिश की है।
वहीं छ्तीसगढ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट भेजा गया है जबकि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस सूर्याकांत हिमाचल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है।
इसके अलावा गुजरात हाईकोर्ट की जस्टिस अभिलाषा कुमारी को मणिपुर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है।
केरल हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एंटोनी डॉमिनिक को केरल हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है।
वहीं वरिष्ठ वकील इंदू मल्होत्रा को सीधे सुप्रीम कोर्ट में पहली महिला जज बनाने की सिफारिश की गई है तो उतराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसफ को भी सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।