Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

चारा घोटाला : तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने दिया अवमानना का नोटिस, लालू की सजा पर फैसला स्थगित

LiveLaw News Network
3 Jan 2018 11:39 AM GMT
चारा घोटाला : तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने दिया अवमानना का नोटिस, लालू की सजा पर फैसला स्थगित
x

सीबीआई जज शिव पाल सिंह ने बुधवार को लालू के बेटे तेजस्वी यादव और तीन अन्य नेताओं लोगों के खिलाफ अवमानना का नोटिस दिया। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने लालू प्रसाद की सजा को लेकर मीडिया में बयान दिया है। जज ने सीबीआई को इन लोगों के खिलाफ नोटिस भेजने का आदेश दिया है।

चारा घोटाले के मामले (आरसी 64A.96) की आज संक्षिप्त सुनवाई हुई। जज ने नेताओं के बयान पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ये लोग फैसले के बारे में कुछ ज्यादा बोल रहे हैं। जिन नेताओं के खिलाफ अवमानना का नोटिस भेजा गया है उनमें अन्य लोगों के साथ साथ आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानन्द तिवारी और मनीष तिवारी शामिल हैं।

रघुवंश प्रसाद सिंह उस समय कोर्ट में मौजूद थे जब यह आदेश दिया गया। इससे पहले रघुवंश ने कहा था : “जगन्नाथ मिश्रा को बेल, लालू को जेल, वाह रे मोदी का खेल”।

सीबीआई अदालत में लालू प्रसाद के खिलाफ मामले की सुनवाई आज उस समय स्थगित कर दी गई जब वकीलों की ओर से यह कहा गया कि अपने दो सहयोगियों की मृत्यु पर होने वाली शोकसभा में उन्हें भाग लेना है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई वृहस्पतिवार को होगी।

चारा घोटाले में लालू प्रसाद के अलावा 15 अन्य लोगों को दोषी करार दिया गया है। उम्मीद की जाती है कि अदालत वर्णक्रम में सजा सुनाएगी।

Next Story