ब्रेकिंग : कॉलेजियम ने 19 वकीलों को कलकत्ता, मद्रास और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज बनाने की सिफारिश की [प्रस्ताव पढें]

LiveLaw News Network

6 Dec 2017 2:03 PM GMT

  • ब्रेकिंग : कॉलेजियम ने 19 वकीलों को कलकत्ता, मद्रास और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज बनाने की सिफारिश की [प्रस्ताव पढें]

    सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने 19 वकीलों के नामों की हाईकोर्ट में जज के तौर पर नियुक्ति के लिए सिफारिश की है। इनमें मद्रास ( 9), कर्नाटक(5) और कलकत्ता (5) हाईकोर्ट शामिल हैं।

    चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस जे चेलामेश्वर और जस्टिस रंजन गोगोई के कॉलेजियम ने 23 अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश भी की है।

    कलकत्ता हाईकोर्ट

    कॉलेजियम ने  वकीलों ( 1)  संपा सरकार, (2) सब्यासाची चौधरी, ( 3) रवि कृषण कपूर, ( 4) अरिंदम मुखर्जी, ( 5) सक्या सेन को कलकत्ता हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की है।

    कर्नाटक हाईकोर्ट

    कॉलेजियम ने (1) दीक्षित कृष्णा श्रीपद, ( 2) शंकर गणपति पंडित, ( 3) रामाकृष्णा देवदास, ( 4) भोतनहोसुर मल्लिकार्जुन श्याम प्रसाद और ( 5) सिद्धपा सुनील दत्त यादव को कर्नाटक हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की है।

    मद्रास हाईकोर्ट

    कॉलेजियम ने नौ वकीलों सी अमिलियास, पीटी आशा, एम निर्मल कुमार, सुब्रमण्यम प्रसाद, सेंथिलकुमार रामामूर्ति, एन आनंद वेकंटेश, जी के लांथिरायन, कृष्णन रामासामी और सी सरवनन को जज मद्रास हाईकोर्ट में जज नियुक्त  करने की सिफारिश की है।

    अतिरिक्त जजों को स्थायी करने के लिए सिफारिश

    छत्तीसगढ हाईकोर्ट

    कॉलेजियम ने जस्टिस संजय अग्रवाल और राजेंद्र चंद्र सिंह सामंत की छत्तीसगढ हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज से स्थायी जज के तौर पर जल्द नियुक्ति की सिफारिश की है।

    झारखंड हाईकोर्ट

    कॉलेजियम ने जस्टिस आनंदा सेन और अनंत बिजय को झारखंड हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज से स्थायी जज के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की है।

    कर्नाटक हाईकोर्ट

    कॉलेजियम ने जस्टिस अतिरिक्त जज नरेंद्र जी को कर्नाटक हाईकोर्ट में स्थायी जज के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की है।

    मध्य प्रदेश हाईकोर्ट

    कॉलेजियम ने जस्टिस अतुल श्रीधरन, सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी, विवेक रूसिया, आनंद पाठक, वेदप्रकाश शर्मा, जगदीश प्रसाद गुप्ता, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, हौसला प्रसाद सिंह, अशोक कुमार जोशी, विवेक अग्रवाल, नंदिता दूबे, राजीव कुमार दूबे, अंजुली पालो, विरेंद्र सिंह, एस के अवस्थी, विजय कुमार शुक्ला, जीएस आहलुवालिया और सुबोध अभ्यांकर को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज से स्थायी जज के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की है।

    कॉलेजियम के प्रस्ताव पढें


     
    Next Story