Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

एक ही विषय पर याचिका दाखिल करना बंद करो या अवमानना के तहत सजा भुगतो : सुप्रीम कोर्ट ने शख्स को चेताया जिसने दाखिल की 16 याचिका [आर्डर पढ़े]

LiveLaw News Network
29 Nov 2017 1:59 PM GMT
एक ही विषय पर याचिका दाखिल करना बंद करो या अवमानना के तहत सजा भुगतो : सुप्रीम कोर्ट ने शख्स को चेताया जिसने दाखिल की 16 याचिका [आर्डर पढ़े]
x

सुप्रीम कोर्ट ने एक शख्स को चेतावनी दी है कि अगर उसने एक ही मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल 16 याचिकाओं के बाद कोई और याचिका दाखिल की तो उसे अदालत की अवमानना के तहत सजा का भागीदार होगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक ही विषय पर 16 याचिकाएं दाखिल करने पर उम्मेद अली त्यागी पर 5 लाख रुपये जुर्माना लगाया था।

दरअसल त्यागी ने हाईकोर्ट में बैंक में काम करने के वक्त लगे आरोपों और वेतन भुगतान को लेकर याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने उसकी याचिका खारिज करते हुए जुर्माना लगाया। हाईकोर्ट ने कहा कि उसने बेवजह कोर्ट का कीमती वक्त खराब किया है और दण्ड मुक्ति  के लिए रिट प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है। इसलिए उसे आसाधारण जुर्माना देना होगा।

हाईकोर्ट ने उसके द्वारा दाखिल सारी याचिकाओं का ब्यौरा भी दिया।

त्यागी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट द्वारा लगाए गए जुर्माने को माफ कर दिया लेकिन उसके बयानों को दर्ज कर लिया कि भविष्य में वो इसी विषय या इस तरह के विषय पर इलाहाबाद हाईकोर्ट या किसी अन्य कोर्ट में याचिका दायर नहीं करेगा।




Next Story