Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

BCCI के कोषाध्यक्ष पर CFO को धमकी देने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

LiveLaw News Network
29 Nov 2017 1:44 PM GMT
BCCI के कोषाध्यक्ष पर CFO को धमकी देने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
x

BCCI में सुधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उस वक्त नया मोड आ गया जब एमिक्स क्यूरी वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने बोर्ड के मानद कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी पर चीफ फाइनेंस अफसर ( CFO) को धमकी देने का आरोप लगाया।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की बेंच ने इन आरोपों पर BCCI और अनिरूद्ध चौधरी से दो हफ्ते में जवाब मांगा है।

बुधवार को हुई सुनवाई में एमिक्स गोपाल सुब्रमण्यम ने कोर्ट को बताया कि उन्हें CFO का ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि चौधरी ने उन्हें कई बार धमकी दी और कहा कि अगर वो हरियाणा में होते तो उनको खत्म कर दिया जाता। इसके अलावा उन पर फंड में गबन करने के आरोप में FIR भी दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने कोर्ट में कहा कि ये एक गंभीर मामला है। हालांकि BCCI के वकीलों ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पर  BCCI और अनिरूद्ध चौधरी दो हफ्ते में जवाब दाखिल करें। सुनवाई जनवरी के पहले हफ्ते में होगी।

कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए अनिरूद्ध चौधरी ने कहा कि उन्हें इस बात से धक्का लगा है। उन्हें इस बारे में कोर्ट में ही सुनकर ये पता लगा। वो कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेंगे।

कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई के दौरान BCCI के ड्राफ्ट संविधान आदि मुद्दों के अलावा COA के दो सदस्यों की नियुक्ति पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट जनवरी में मामले की सुनवाई करेगा।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में BCCI के बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने तीन हफ्ते में BCCI  से नए संविधान के लिए सुझाव देने को कहा था।

Next Story