इतिहास रचने को तैयार मद्रास हाईकोर्ट ; अब होंगी 11 महिला जज

LiveLaw News Network

29 Nov 2017 4:22 AM

  • इतिहास रचने को तैयार मद्रास हाईकोर्ट ; अब होंगी 11 महिला जज

    केंद्र सरकार ने मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट में चार और महिला जजों की नियुक्ति की है और अब हाईकोर्ट में महिला जजों की संख्या 11 हो गई है।

    ये शायद पहली बार होगा जब 11 महिला जज एक साथ हाईकोर्ट में काम करेंगी। इतना ही नहीं, ये भी शायद पहली बार होगा कि चार महिला जज एक साथ हाईकोर्ट की जज के तौर पर शपथ लेंगी।

    नोटिफिकेशन के मुताबिक एस रमातिलंगम, आर थारानी, आर हेमलता और पी राजामनिकम को हाईकोर्ट की अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया है।

    फिलहाल हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी समेत सात महिला जज हैं। इनमें डॉ. जस्टिस एस विमला, जस्टिस पुष्पा सत्यनारायण, जस्टिस वीएम वेलूमणि, जस्टिस जे निशा बानू, जस्टिस अनिता सुमंत और जस्टिस वी भवानी सुब्रोयन शामिल हैं।

    Next Story