Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य सुर्खियां

17 साल से जेल में बंद हत्या के दोषी को सुप्रीम कोर्ट ने संदेह का लाभ देकर बरी किया [आर्डर पढ़े]

LiveLaw News Network
28 Nov 2017 12:19 PM GMT
17 साल से जेल में बंद हत्या के दोषी को सुप्रीम कोर्ट ने संदेह का लाभ देकर बरी किया [आर्डर पढ़े]
x

सुप्रीम कोर्ट ने एक छोटे से आदेश में हत्या के एक मामले में ट्रायल कोर्ट और फिर हाईकोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजायाफ्ता को बरी करने के आदेश दिए हैं। वो 17 साल से जेल में था। हालांकि आदेश में कोई कारण नहीं बताया गया है।

फरवरी 2015 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट  की खंडपीठ ने  27 पेज के फैसले में 1997 में हुई हत्या के मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा जितेंद्र को सुनवाई गई आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा था।

अभियोजन ने जसबीर की हत्या के मामले में उसकी पत्नी संतरा और जितेंद्र को आरोपी बनाया था। अभियोजन के अनुसार जसबीर की उसी के घर में हत्या की गई और फिर तलवार से शव के टुकटे टुकडे किए गए। इसके बाद उनको जलाकर राख व हड्डियों को नहर के पास फेंक दिया गया। तलवार भी छिपा दी गई।

हाईकोर्ट ने संतरा और जितेंद्र की सजा को बरकरार रखते हुए कहा कि भले ही अभियोजन मेडिकल सबूतों के चलते मौत के कारण और हड्डियों के जरिए लिंग को साबित नहीं कर पाया लेकिन कोर्ट की नजर में ये संदेह का लाभ देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

अपने एक पेज के फैसले में जस्टिस ए के गोयल और जस्टिस यू यू ललित ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं दिखाई दिया जो दोषसिद्धी को साबित करता हो। दोषी पहले से ही 17 साल से जेल में है।

हालांकि अपने इस आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने ये कारण नहीं बताया कि वो किस आधार पर दो अदालतों के सहमति से दोषी करार देने के आदेश को रद्द कर रहा है लेकिन इतना जरूर कहा कि आवेदनकर्ता संदेह का लाभ पाने के हकदार हैं।


 
Next Story