Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

NLIU डायरेक्टर स्वैच्छिक छुट्टी पर गए, कमेटी छात्रों के लगाए आरोपों की जांच करेगी

LiveLaw News Network
16 Nov 2017 5:17 AM GMT
NLIU डायरेक्टर स्वैच्छिक छुट्टी पर गए, कमेटी छात्रों के लगाए आरोपों की जांच करेगी
x

नेशनल लॉ इंस्टीटयूट युनिवर्सिटी, भोपाल के छात्रों के भारी दबाव में आकर इसके डायरेक्टर प्रोफेसर ( डॉ.) एस एस सिंह आखिरकार छुट्टी पर चले गए हैं। छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते उनको झुकना पडा है।

इसके साथ ही प्रो. सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन भी किया गया है। इस कमेटी के सामने सभी छात्रों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा और ये कमेटी 25 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

इस कमेटी में राज्य के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और कानून एंव विधायी विभाग के प्रमुख सचिव शामिल हैं। ये कमेटी छात्रों की शिकायतों पर गौर करने के लिए  और परीक्षा व पुन: मूल्यांकन प्रक्रिया समेत संस्थान के प्रशासन/ प्रबंधन में सुधार के लिए सुझाव देगी।

कमेटी के गठन का निर्णय मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता के चेंबर में हुई एक मीटिंग के बाद लिया गया। इसमें जस्टिस जे के महेश्वरी, एडवोकेट जनरल पुष्पेंद्र कोरव, वरिष्ठ वकील वीके तन्खा, कानून एंव विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव ए एम सक्सेना और NLIU छात्रों का प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित रहा।

मीटिंग की ये भी फैसला लिया गया कि भोपाल की अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज गिरीबाला सिंह को 16 नवंबर से कालेज रजिस्ट्रार नियुक्त किया जाएगा। चूंकि प्रो. सिंह का कार्यकाल 6 महीने में खत्म हो रहा है इसलिए नए डायरेक्टर की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।

Next Story