मामले जो किसी को सौंपे नहीं गए हैं उनकी चर्चा सिर्फ मुख्य न्यायाधीश के सामने ही हो सकती है : सुप्रीम कोर्ट [परिपत्र पढ़ें]

LiveLaw News Network

11 Nov 2017 3:18 PM GMT

  • मामले जो किसी को सौंपे नहीं गए हैं उनकी चर्चा सिर्फ मुख्य न्यायाधीश के सामने ही हो सकती है : सुप्रीम कोर्ट [परिपत्र पढ़ें]

    शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जो अप्रत्याशित नाटकीय घटना हुई, ऐसा लगता है कि उसी का यह नतीजा है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक़ अब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के अलावा और किसी के सामने मामले का कोई जिक्र नहीं होगा।

    पर यह प्रतिबन्ध सिर्फ उन्हीं मामलों पर लागू होगा जिन्हें अभी तक किसी को सौंपा नहीं गया है या किसी बेंच के समक्ष सुनवाई के लिए इसे सूचीबद्ध नहीं किया गया है।

    ऐसा समझा जाता है कि यह सर्कुलर उस घटना के बाद आया है जिसमें एडवोकेट प्रशांत भूषण ने एक मामले का जिक्र न्यायमूर्ति जे चेल्मेश्वर के समक्ष किया और जिसके बाद इसे सूचीबद्ध कर दिया गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने हस्तक्षेप किया और फिर जो हुआ वह किसी से छिपा नहीं है।


     
    Next Story