दो महीने में सुप्रीम कोर्ट ने निपटाए 2 हजार से ज्यादा मामले

LiveLaw News Network

28 Oct 2017 11:59 AM GMT

  • दो महीने में सुप्रीम कोर्ट ने निपटाए 2 हजार से ज्यादा मामले
    लंबित मामलों के बोझ से दबे सुप्रीम कोर्ट ने पिछले  दो महीने में 2 हजार से ज्यादा मामलों का निपटारा कर दिया है।

    सुप्रीम कोर्ट से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने 28 अगस्त 2017 के अपना पद संभाला था तो सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या 57774 थी। दो महीने के भीतर ही सुप्रीम कोर्ट  ने 2174 केसों का निपटारा कर दिया है।

    दी गई जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त 2017 से 27 अक्तूबर 2017 के बीच सुप्रीम कोर्ट में 7021 याचिकाएं दाखिल की गईं जबकि कोर्ट ने सुनवाई के बाद 9195 केसों का निपटारा कर दिया।

    गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट समेत देश की सभी अदालतों  में लंबित मामलों के ढेर से सभी चिंतित हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें कम करने के लिए प्रभावी प्रयास शुरु किए हैं।

    Next Story