केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, कोर्ट नहीं कर सकता संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट की पडताल
LiveLaw News Network
26 Oct 2017 9:05 PM IST
केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि कोर्ट संसदीय अस्थायी समिति की रिपोर्ट की जांच- पडताल नहीं कर सकता। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अधिकार का इस्तेमाल कर अनुच्छेद 21 के तहत जीने के मौलिक अधिकार में अन्य अधिकारों को शामिल करने पर भी सवाल उठाए हैं। AG के के वेणुगोपाल ने ये दलील पांच जजों की संविधान पीठ के सामने रखी। उन्होंने कहा कि संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट संसद को सलाह देने के लिए होती है और सरकार को कोर्ट कोई निर्देश जारी नहीं कर सकती। ये संसद पर है कि वो रिपोर्ट को मंजूर करे या नहीं लेकिन कोर्ट को संसद के अधिकारक्षेत्र में नहीं घुसना चाहिए।
AG ने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पास व्यापक अधिकार हैं और ये दुनिया की सबसे ताकतवर अदालत है। सालों से कोर्ट अनुच्छेद 142 के तहत अनुच्छेद 21 में मौलिक अधिकार शामिल करता रहा है और अभी तक शिक्षा, खाना, शेल्टर समेत 30 अधिकारों की व्याख्या कर चुका है। इनमें से कई अधिकार ऐसे हैं जिन्हें 50 साल तक भी लागू नहीं किया जा सकता।
उन्होंने हाईवे पर शराब की बिक्री पर रोक के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट को ऐसे आदेश जारी नहीं करने चाहिएं क्योंकि इससे एक लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए।
लेकिन जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने AG को जवाब देते हुए कहा कि कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार की गाइडलाइन का ही पालन कराया है। केंद्र ने इस पालिसी को लेकर कई बार राज्यों को कहा। इसी पर कोर्ट ने आदेश जारी किए क्योंकि भारत धीरे धीरे दुनिया की एक्सीडेंट कैपिटल बनता रहा है।
वहीं चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि कोर्ट तब आदेश या गाइडलाइन जारी करता है जब किसी कानून में कमी होती है या फिर जनहित में कोर्ट ये कदम उठाता है। मामले की सुनवाई 31 अक्तूबर को होगी। इससे पहले वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की संविधान पीठ के सामने कहा था कि किसी लंबित याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट पर सबूत के तौर पर भरोसा नहीं कर सकती।
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एके सिकरी, जस्टिस ए एम खानवेलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस अशोक भूषण की संविधान पीठ से सामने दलील दी कि अगर संसद कोई कार्रवाई नहीं करती तो कोर्ट सरकार को ऐसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाही करने के आदेश जारी नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट सबूतों का आधार नहीं होती और हर संस्थान को अपनी सीमा में काम करना होता है। कोर्ट संसद को ये आदेश नहीं दे सकती कि उसे कैसे काम करना है या रिपोर्ट पर क्या कदम उठाना है।
साल्वे ने दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और दूसरे देशों के फैसलों का हवाला देते हुए बेंच को बताया कि ऐसी रिपोर्ट किसी भी उद्देश्य के लिए कोर्ट नहीं जा सकती क्योंकि ये रिपोर्ट सलाहकारी होती हैं जो संसद को कदम उठाने के लिए रास्ता दिखाती हैं।
सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ सुनवाई कर रही है कि क्या कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 32 या अनुच्छेद 136 के तहत दाखिल याचिका पर कोर्ट संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट को रेफरेंस के तौर ले सकती है और इस पर भरोसा कर सकती है ?
साथ ही क्या ऐसी रिपोर्ट को रेफरेंस के उद्देश्य से देखा जा सकता है और अगर हां तो किस हद तक इस पर प्रतिबंध रहेगा। ये देखते हुए कि संविधान के अनुच्छेद 105, 121, और 122 में विभिन्न संवैधानिक संस्थानों के बीच बैलेंस बनाने और 34 के तहत संसदीय विशेषाधिकारों का प्रवधान दिया गया है।
दरअसल जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस रोहिंग्टन फली नरीमन ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया औप इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा ह्युमन पापिलोमा वायरस ( HPV) के लिए टीके की इजाजत देने संबंधी याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। ये टीका ग्लैक्सो स्मिथ क्लिन एशिया लिमिटेड और एमएसडी फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड बना रहे थे जो महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए था और टीके के लिए प्रयोग पाथ इंटरनेशनल की मदद से गुजरात व आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा था। ये मामला इस दौरान कुछ लोगों की मौत होने और मुआवजा देने के मुद्दा उठा।
सुनवाई के दौरान कोर्ट को 22 दिसंबर 2014 को दी गई संसदीय स्थाई समिति की 81 वीं रिपोर्ट के बारे में बताया गया। बार की ओर से मुद्दा उठाया गया कि क्या अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर न्यायिक सुनवाई करते वक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर गौर कर सकती है ?